Donald Trump और Kim Jong Un की Meeting को China ने बताया Historical | वनइंडिया हिंदी

2018-06-12 60

China’s foreign ministry embraced the historic summit between President Donald Trump and North Korean leader Kim Jong Un Tuesday, expressing support for the “equal talks” and praising the leaders for “creating a new history” in Singapore.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच हुई शिखर वार्ता की चीन ने तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर कोरिया से अपील की है कि कोरियाई प्रायद्वीप को लेकर चल रहे तनाव को सुलझाने के लिए उन्हें पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए तैयार हो जाना चाहिए।